फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- बुधवार को जिलाधिकारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल का निरीक्षण किया। छात्रों से बातचीत कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। एक छात्र को जिले का खेल ब्रांड एंबेसडर बनाने के निर्देश दिए। वहीं लापरवाही पर एटीएस स्कूल के प्रिंसिपल को भी चेतावनी जारी की। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रय पद्धति विद्यालय स्कूल का निरीक्षण किया। हाईस्कूल एवं इंटर के छात्र छात्राओं से वार्ता कर उनके अध्ययन के संबंध में जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बच्चों से उनके करियर के संबंध में बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित किया। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र कुलदीप यादव ने कहा कि वह भविष्य में एथलीट बनना चाहता है, स्कूल की तरफ से देश के विभिन्न भागों में एथलीट की ...