नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- लैपटॉप बनाने वाले पॉपुलर ब्रांड Dell ने भारत में अपने ऑडियो पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए डेल प्रो प्लस ईयरबड्स (EB525) लॉन्च किए हैं। ये ईयरबड्स एआई-पावर्ड नॉइज फिल्टरिंग और एडाप्टिव एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ आते हैं। दमदार साउंड के लिए इसमें 11.6 एमएम के ड्राइवर्स लगे हैं। दावा है कि माइक्रोसॉफ्ट टीम्स ओपन ऑफिस सर्टिफिकेशन पाने वाले यह दुनिया के पहले ईयरबड्स हैं, जो यात्रा, रिमोट वर्क या क्विक टीम्स मीटिंग के लिए क्लियर ऑडियो सुनिश्चित करते हैं। माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और जूम के लिए सर्टिफाइड, ये ईयरबड्स हाइब्रिड वर्क एनवायरनमेंट में भरोसेमंद कम्युनिकेशन और आसान आईटी मैनेजमेंट प्रदान करते हैं।ईयरबड्स की खासियत ईयरबड्स का AI-पावर्ड नॉइज-कैंसिलिंग माइक्रोफोन 500+ मिलियन नॉइज सैंपल पर प्रशिक्षित न्यूरल नेटवर्क का उप...