नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- अगर आप ट्रैवल करते हैं, या फिर घर और ऑफिस के बीच लैपटॉप को कैरी करते हैं, तो आपके लिए लाइटवेट और स्लिम लैपटॉप अच्छा ऑप्शन होता है, लेकिन यह लैपटॉप अपनी इसी खूबी की वजह से काफी महंगे होते हैं, लेकिन अमेजन इन लैपटॉप पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है, जिससे आप सस्ते में लाइटवेट और स्लिम लैपटॉप को खरीद पाएंगे। इन लैपटॉप पर बैंक ऑफर के साथ एक्सचेंज ऑफर और तमाम अन्य तरह के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं... यह एक प्रीमियम 14-इंच वाला AI फीचर्स वाला स्लिम लैपटॉप है, जिसमें Intel Core Ultra 5 125H प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर AI टास्क और मल्टीटास्किंग के अनुसार अपनी परफॉर्मेंस को खुद-ब-खुद एडजस्ट करता है, जिससे तेज स्पीड और स्मूथ परफॉर्मेंस मिलती है। इसमें OLED डिस्प्ले और Dolby Vision सपोर्ट मिलता है, जो बेहतरीन विज़ुअल क्वाल...