नई दिल्ली, जुलाई 5 -- अपने विवादित बयान और अलग अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले रीवा के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है। इस बयान की चर्चा चारों तरफ हो रही है। दअरसल शुक्रवार को पूरे प्रदेश में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप राशि वितरण का कार्यक्रम आयोजित था। रीवा में भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक में आयोजित कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्रा मुख्यातिथि के रुप में मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज शाम तक आपके खाते में लैपटॉप खरीदने के लिए राशि आ जाएगी। लेकिन यह कहना मुश्किल है कि कितने बच्चे लैपटॉप खरीद लेंगे। आगे उन्होंने कहा कि अब तुम्हारे माता पिता उस पैसे को कहां लगाएंगे। तुम्हारा लैपटॉप लेंगे या फिर उस पैसे का ...