भागलपुर, जुलाई 26 -- भागलपुर। नगर निगम में जेम पोर्टल के माध्यम से लैपटॉप खरीद के लिए गठित क्रय समिति की बैठक शुक्रवार दोपहर नगर निगम में आयोजित हुई। बैठक नगर आयुक्त के कार्यालय कक्ष में हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा लैपटॉप खरीद से संबंधित निविदाओं का तकनीकी मूल्यांकन करना था। बैठक में राज्य कर सहायक आयुक्त, जिला उद्योग महाप्रबंधक, सहायक कोषागार पदाधिकारी, नगर विकास प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहित उप नगर आयुक्त (राजेश कुमार पासवान और आमिर सुहेल), नगर प्रबंधक विनय प्रताप यादव, वरीय तकनीकी प्रबंधक टी.आर. प्रशांत, सहायक लोक स्वच्छता अधिकारी शशि भूषण सिंह, सहायक टाउन प्लानर मन्नु कुमार, और सहायक अभियंता अरुण कुमार व संजय कुमार सहित कई पदाधिकारियों और शाखा प्रभारियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...