नई दिल्ली, अगस्त 22 -- चाइनीज टेक ब्रैंड वनप्लस ने अपने नए टैबलेट OnePlus Pad 3 को लेकर सुर्खियों में है। कंपनी ने इस टैबलेट को प्रीमियम कैटेगरी में उतारने की तैयारी की है और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर इसका 'Coming Soon' टैग के साथ दिख रहा है। खास बात यह है कि यह टैबलेट हाई-परफॉर्मेंस Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आएगा, जिससे यह गेमिंग और हैवी मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट होगा। डिजाइन और वेरिएंट की बात करें तो वनप्लस का यह नया डिवाइस दो कलर्स- फ्रॉस्टेड सिल्वर और स्टॉर्म ब्लू में आने वाला है। यूजर्स को 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज वाले दो ऑप्शंस मिलेंगे। कंपनी इसे सिर्फ WiFi मॉडल में पेश कर सकती है। इसके साथ ही OnePlus Stylo 2, स्मार्ट की-बोर्ड और फोलियो केस जैसे एक्सेसरीज भी आ सकते हैं। यह भी पढ़ें...