सीतामढ़ी, फरवरी 24 -- सीतामढ़ी, सीतामढ़ी प्रतिनिधि। नगर निगम के मेयर, उपमेयर व सभी 46 वार्ड के पार्षदों के लिए लैपटॉप का क्रय हुआ क्रय करने वाले अधिकारी फसंगे। इसमें सरकारी राशि का दुरुउपयोग होगा। यह केवल सबों के निजी हित के लिए लिया जा रहा है। उक्त बातें नगर निगम के मेयर रौनक जहां परवेज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। उन्होंने कहा कि लोगों में पार्षदों के द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा कि लैपटॉप के द्वारा आवास योजना के लाभुकों का आवेदन इंट्री करने या सत्यापन समेत जनहित कार्यों में मदद मिलेगी। जबकि नगर निगम के द्वारा सभी 46 वार्डों में शिविर लगाकर आवास योजना का आवेदन लिया जा चुका है। जिसमें पार्षदों की कोई भूमिका नहीं होती है। खुद लाभुक ऑनलाइन इंट्री कर सकते हैं। या फिर नगर निगम कार्यालय आकर इंट्री व समस्या का समाधान कर सकते हैं। जिसके लिए विभाग...