कानपुर, मई 6 -- कोयला नगर में बाइक सवार युवक को रोक कर मारपीट कर लैपटॉप व नकदी लूटने के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि नशे की हालत में लूटपाट की। इनमतें से एक रिटायर पुलिसकर्मी का बेटा है। गुमटी नंबर पांच निवासी मधुर नाथ बाजपेई ने केस दर्ज कराया था कि तीन मई की देर रात वह बाइक से झकरकटी के लिए निकले थे। यशोदा नगर से रामादेवी होते हुए झकरकटी जा रहे थे। कोयला नगर में तीन आरोपितों ने मारपीट कर लैपटॉप और 2700 रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से तीनों आरोपितों को पकड़ लिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित चकेरी के न्यू आजाद नगर सतबरी रोड निवासी रिषभ सविता, शनि पंडित उर्फ अंकुश और सेन पश्चिम पारा के न्यू आजाद नगर निवासी अभिषेक पांडेय हैं। पूछताछ के बाद उनके पास से लूटा...