पीलीभीत, दिसम्बर 5 -- पीलीभीत। समाधान आईएपीटी अन्वेषिका की ओर से बेनहर गुरुकुल स्कूल में लैपटॉन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य आयुषी दीक्षित ने भौतिक विज्ञान रटने के स्थान पर सीखने और समझने का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि रटकर परीक्षा तो पास की जा सकती है, लेकिन विषय को समझा नहीं जा सकता है। सीखा और समझा गया ज्ञान स्थायी होता है। भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता गुरुसेवक सिंह ने बताया कि लैपटॉन एक विशेष प्रकार की बहुविकल्पीय परीक्षा है, जिसमें छोटे-छोटे वीडियो पर प्रश्न आधारित होते हैं। विद्यार्थी वीडियो ध्यान से देखें, समझे और प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करें। समन्वयक लक्ष्मीकांत शर्मा ने कई प्रयोगों के माध्यम से भौतिक विज्ञान के सिद्धांतों को स्पष्ट किया। प्रश्नों के उत्तरों प...