लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने कहा है कि डिजिटल युग में तकनीक से जुड़ना अब आवश्यकता बन चुका है। राज्य सरकार इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है कि कोई भी विद्यार्थी तकनीकी संसाधनों से वंचित न रहे। यह योजना न केवल शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार लाएगी, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवाओं की निर्णायक भागीदारी भी सुनिश्चित करेगी। मंत्री ने ये बातें गुरुवार को रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर में टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने युवाओं को लैपटाप व टैबलेट वितरित किए। इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव पंधारी यादव, आईएएस तथा रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर के निदेशक एवं विभाग के विशेष सचिव शीलधर सिंह यादव ने भी शिरकत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...