देहरादून, जून 17 -- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय रक्षा से रानीखेत और लैंसडाउन छावनी क्षेत्र को नगर पालिकाओं के साथ विलय करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में कई छावनी क्षेत्र हैं। इसमें लैंसडाउन और रानीखेत काफी महत्वपूर्ण हैं। यदि ये दोनों छावनी परिषद नगर पालिकाओं में विलय में होती हैं तो इससे इन क्षेत्रों में पर्यटन एवं जनसुविधाओं के समग्र विकास में सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि धारचूला और जोशीमठ के सैन्य हेलीपैड को क्षेत्रीय संपर्क उड़ान योजना (आरसीएस के अंतर्गत उपयोग करने के लिए अनुमति दी जाए। कहा कि उत्तराखंड आपदा के लिहाज से संवेदनशील है। मानसून सीजन में राज्य के दूरस्थ क्षे...