नई दिल्ली, जनवरी 21 -- जोमैटो की पेरेंट कंपनी, इटरनल के फाउंडर और ग्रुप CEO दीपिंदर गोयल सुर्खियों में हैं। दरअसल, वो अब ग्रुप CEO की भूमिका से हटने वाले हैं। वो शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद वाइस चेयरमैन के तौर पर इटरनल से जुड़े रहेंगे। उनके कार्यकाल में कंपनी को तगड़ा मुनाफा हुआ है। फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की अक्टूबर से दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ पिछले साल की इसी तिमाही के 59 करोड़ रुपए की तुलना में 73% बढ़कर 102 करोड़ रुपए हो गया। अपने काम से इतर दीपिंदर को लग्जरी कार बहुत पसंद हैं। उनके पास कई सुपरकार भी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके गैराज में करीब 40 करोड़ रुपए की लग्जरी कारें खड़ी हैं। चलिए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं।1. लैंबॉर्गिनी हुराकन स्टेराटो (Lamborghini Huracan Sterrato)कीमत : करीब 4.6 करोड़ रुपए दीपिंदर की सबसे नई ...