पलामू, अप्रैल 27 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर सिटी में स्थित सोहरी चंद्रवंशी नर्सिंग स्कूल में रविवार को द्वितीय लैंप लाइटिंग व कैपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। आरसीयू के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने वाइस चांसलर संजय कुमार झा, रजिस्ट्रार देवाशीष मंडल, नर्सिंग स्कूल के प्रिंसिपल कौशल नागर व समाज सेवी इदरीश हवारी के साथ संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सेरेमनी में नर्सिंग छात्राओं को कैप पहनाकर उन्हें उनके कर्तव्यों की शपथ दिलायी गई। कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि मानवता की सेवा में सबसे अहम भूमिका नर्सों की होती है। नर्स खुद को कष्ट में रखकर भी मरीजों की सर्वोत्तम सेवा करती हैं। समाज के सभी लोग जिस दिन से अपने दायित्वों का निर्वहन सेवा भाव से करना शुरू कर देंगे, उसी दिनों से देश, राज्य व...