पाकुड़, दिसम्बर 4 -- प्रखंड के पाकुड़िया एवं श्रीरामपुर लैंप्स में बहुत जल्द निबंधित किसानों से धान खरीददारी की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस बावत प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने प्रखंड के किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रखंड के किसान औने-पौने दाम पर व्यापारियों या बिचौलियों के हाथों अपना धान ना बेचें। जल्द ही किसानों का धान एक मुश्त भुगतान कर लैंप्स में खरीदा जाएगा। लैंप्स में इस बार बोनस सहित 2469 रुपया प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। इसका लाभ किसान जरूर उठाएं और बिचौलियों एवं आढ़तियों के चुंगुल से दूर रहते हुए अपने मेहनत की गाढ़ी फसल को उचित सरकारी समर्थन मूल्य पर ही लैंप्स में बेचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...