चाईबासा, फरवरी 13 -- चाईबासा ।वर्ष 2011 से लेकर 2023 24 तक अलग-अलग वर्षों में लैंपसों के माध्यम से कृषकों से धान की खरीदारी की गई । धान के खरीदारी के विरुद्ध लैंप्स का कोई भी कमीशन अब तक नहीं दिया जा सका है ।पर इन लैंप्सों के बकाया देनदारी के लिए विभाग ने सरकार से 2 करोड़ 35 लाख 77 हजार 730 रुपए की मांग की है ताकि लैंप्सों के बकाया कमीशन की राशि दिया जा सके। विभाग से मिली जानकारी के लिए अनुसार वर्ष 2011-12 में कुल 33 लैंप्सो के माध्यम से धान की खरीदारी हुई और उनके कमीशन की राशि 34 लाख 45 हजार 434 रुपए वर्ष 2013-14 में 42 लैंप्सों के बकाया कमिशन 38 लाख 964 रुपए ,वर्ष 2018-19 में 17 लैंप्सो के धान खरीदारी के बकाया कमिशन 14 लाख 25 हजार 100, वित्तीय वर्ष 2019-20 में 17 लैंप्सों के के धान खरीदारी का कमीशन 25 लाख11,871, वित्तीय वर्ष 2020-21 में...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.