घाटशिला, नवम्बर 20 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला प्रखंड में किसान धान की कटाई कर धान को तैयार कर रहे हैं, लेकिन कहां बचेंगे, इसकी जगह नहीं मिल रही है। इसका कारण है कि लैंपस का बंद होना। इससे मजबूरी में किसान फेरी करने वाले लोगों के हाथ औने-पौन दाम में बेच रहे हैं। किसान फेरी करने वाले के हाथों 12 से 14 रुपये प्रति किलो के हिसाब से धान बेच रहे हैं। यही धान अगर लैंपस में बेचते तो उन्हें 24 रुपये 39 पैसे मिलते, या यूं कहें तो लैंपस के आभाव में किसान अपने उत्पाद को आधे दाम में बेच रहे हैं। बावजूद इसके अभी लैंपस खुलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। घाटशिला लैंपस की बात करें तो घाटशिला लैंपस में 448 निबंधित किसान हैं, जो हर साल अपने धान को सरकारी मूल्य पर बेचते हैं। जिन्हें सरकार द्वारा 23 रुपये 39 पैसे समर्थन मूल्य और 100 रुपये बोनस स्वरूप मिल...