घाटशिला, सितम्बर 10 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला प्रखंड के किसानों को सही समय पर लैंपस से यूरिया खाद नहीं मिलने के कारण किसानों को मजबूरी में काफी महंगे दामों में यूरिया खरीदकर खेतों में छिंटना पड़ रहा है, ताकी धान की खेती प्रभावित नहीं हो। लैंपस की आस छोड़कर किसान अब घाटशिला के बाजार में ही यूरिया खरीदते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, घाटशिला प्रखंड में 10 हजार 400 हेक्टेयर जमीन में धान की खेती होती है। किसानों को यूरिया की खाद हर साल लैंपस से लगभग 8 रुपये 50 पैसे प्रतिकिलों के हिसाब से मिल जाता था। लेकिन, इस बार यूरिया खाद लैंपस में पहुंचा ही नहीं है। जिसके कारण बाजार से किसानों को 12 से 13 रुपये प्रतिकिलों के हिसाब से यूरिया खरीदना पड़ रहा है, जिसके कारण किसानों को कुछ ज्यादा ही जेब ढीली करनी पड़ रही है। पौधों में हरापन लाने के लि...