जामताड़ा, अप्रैल 23 -- लैंपसो को को-ऑपरेटिव बैंक में खाता खुलवाने का दिया निर्देश कुंडहित, प्रतिनिधि। मंगलवार को कुंडहित मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में सहकारिता विभाग की बैठक हुई। बैठक में सहकारिता विभाग के स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ को-ऑपरेटिव बैंक के अधिकारी और लैंपसो से जुड़े लोग मौजूद थे। बैठक के दौरान बताया गया कि सभी लैंपसो में अगले महीने से सदस्यता वृद्धि अभियान की शुरुआत की जाएगी। वही सभी लैंपस कॉमन सर्विस सेंटर खोलने हेतु प्रस्ताव जल्द से जल्द जमा करने तथा सभी लैंपसों को जल्द से जल्द कोऑपरेटिव बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया। वहीं धान क्रय को लेकर भी आवश्यक चर्चा की गई। फोटो कुंडहित 01: बैठक में उपस्थित अधिकारीगण

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...