बदायूं, नवम्बर 21 -- बदायूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि की 21 वीं किश्त जारी कर चुके हैं। 21 वीं किश्त से जिले के चार लाख से अधिक किसान लाभांवित हुये हैं, लेकिन करीब 20 हजार किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित हैं। इसके कई कारण हैं। डीडी कृषि ने किसानों से समस्या दूर कराने को कहा है। इसके लिए उन्होंने विभाग के कर्मचारियों को भी निर्देश दिये हैं, जिससे वंचित किसानों को भी सम्मान निधि का लाभ मिल सके। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए 4.55 लाख किसान पात्रता रखते हैं। इनमें से 4,34,275 लाख किसानों को सम्मान निधि की 21 वीं किस्त का लाभ मिल चुका है, लेकिन 20,725 किसान इस किस्त से वंचित हैं। इसका कारण किसान स्वयं हैं। ये वह किसान हैं जिन्होंने लैंड सीडिंग नहीं करायी है या फिर बैंक एकाउंट में आधार लिंक नहीं कराया है। क...