नोएडा, नवम्बर 13 -- नंबर गेम 08 औद्योगिक सेक्टरों लैंड बैंक बनाए जाने की है योजना 900 हेक्टेयर जमीन खरीदने का लक्ष्य तय किया गया 550 हेक्टेयर भूमि की ही अब तक खरीदारी हो सकी ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के आठ नए औद्योगिक सेक्टरों में 900 हेक्टेयर का लैंड बनाने की योजना में तेजी नहीं आ रही। अब तक लगभग 550 हेक्टेयर जमीन ही किसानों से सहमति के आधार पर खरीदी जा सकी है। मुआवजा राशि बढ़ने का इंतजार कर रहे किसान फिलहाल जमीन देने को तैयार नहीं है। मुआवजा में वृद्धि का प्रकरण शासन स्तर पर लंबित है। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक आठ औद्योगिक सेक्टरों इकोटेक-7, 8, 9, 12ए, 16,19, 19ए और 21 में उद्योगों के लिए जमीन की सख्त जरूरत है। यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां निवेश करने के लिए आगे आ रही हैं। सोलर कंपनी अवाडा को...