पटना, दिसम्बर 5 -- बिहार में जमीन और बालू माफियाओं पर सख्ती बढ़ने लगी है। उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने फर्जीवाड़ा कर जमीन की खरीद-बिक्री करने वालों की पहचान के लिए विशेष तंत्र बनाने का निर्देश दिया है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होगी। साथ ही अवैध खनन पर नजर रखने को लेकर भी रियल-टाइम निगरानी तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। गृह मंत्री ने शुक्रवार को सरदार पटेल भवन स्थित गृह विभाग में बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार जमीन माफिया, बालू माफिया और शराब माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। बिहार अपराधियों के लिए नहीं है। जो यहां रहकर कानून तोड़ने की कोशिश करेगा, उसे या तो सुधरना होगा या राज्य छोड़ना होगा। गृह म...