उज्जैन, दिसम्बर 15 -- उज्जैन उत्तर से भाजपा के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने मध्य प्रदेश सरकार की लैंड पूलिंग योजना का विरोध करते हुए किसानों का समर्थन किया है। भाजपा विधायक ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर इसे वापस लेने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा है कि लैंड पुलिंग वापस नहीं ली गई तो वह भी किसानों के साथ आंदोलन में शामिल होंगे। दरअसल, उज्जैन में राज्य सरकार की हरिद्वार की तर्ज पर लैंड पूलिंग एक्ट लागू कर किसानों से जमीन लेकर सिंहस्थ कुंभ नगरी बनाने की योजना के लगातार विरोध हो रहा है। उज्जैन उत्तर विधानसभा से भाजपा विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने लैंड पुलिंग योजना को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ क्षेत्र उज्जैन उत्तर के विधानसभा क्षेत्र का ही हिस्सा है। उज्जैन उत्तर विधानसभा से भाजपा विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने ...