जयपुर, मई 3 -- जयपुर से चंडीगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-7742 शुक्रवार सुबह मौत के मुंह से वापस लौटी। लैंडिंग से कुछ मिनट पहले उसके दोनों इंजन एकसाथ फेल हो गए। पलभर के लिए ऐसा लगा मानो सबकुछ खत्म होने वाला है। तभी पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए न केवल विमान को सुरक्षित उतारा, बल्कि दर्जनों परिवारों को उजड़ने से बचा लिया। जयपुर से चंडीगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट की चंडीगढ़ एयरस्पेस में लैंडिंग से पहले तेज बारिश के बीच एक-एक कर दोनों इंजन बंद हो गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंजन में फ्लेम आउट यानी ईंधन जलना अचानक बंद हो गई। यह आम समस्या नहीं, बल्कि एविएशन की दुनिया में सबसे डरावनी चेतावनी मानी जाती है। शुक्र था ऑटो इग्निशन सिस्टम का, जिसने झटपट प्रतिक्रिया देते हुए इंजन दोबारा चालू किए। वरना क्या होता, इसकी कल्पना भी रूह कंपा देती है। इस बीच एय...