नई दिल्ली, जून 24 -- सोमवार शाम राजधानी जयपुर का एयरपोर्ट अचानक हड़कंप का केंद्र बन गया जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2687 ने वहां इमरजेंसी लैंडिंग की। यह फ्लाइट मुंबई से दिल्ली जा रही थी और दिल्ली एयरपोर्ट पर कई बार लैंडिंग की नाकाम कोशिशों के बाद आखिरकार जयपुर डायवर्ट की गई। करीब 4 घंटे की बेचैनी और सस्पेंस के बाद फ्लाइट ने जयपुर में सुरक्षित लैंडिंग की, लेकिन इन घंटों में यात्री जिन हालात से गुजरे, वो किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं थे। दरअसल, फ्लाइट AI-2687 सोमवार शाम 4 बजे मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। सब कुछ सामान्य लग रहा था। यात्रियों को उम्मीद थी कि वे शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगे। लेकिन जैसे ही फ्लाइट दिल्ली एयरस्पेस में पहुंची, वहां मौसम और तकनीकी परिस्थितियों ने ऐसी चुनौती खड़ी कर दी कि फ्लाइट को एक के बाद एक पांच बार लैंडिंग क...