नई दिल्ली, मार्च 6 -- AAP यानी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल काफिला लेकर विपश्यना जाने पर घिर गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने आप नेता पर पंजाब के करदाताओं के रुपयों का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए हैं और उन्हें 'VIP महाराजा' करार दिया है। केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव में दोहरी हार का सामना करना पड़ा था। एक ओर जहां आप ने दिल्ली में सत्ता गंवाई, वहीं खुद पार्टी प्रमुख भी नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए थे। केजरीवाल 10 दिवसीय विपश्यना सत्र के लिए मंगलवार को पंजाब के होशियारपुर पहुंचे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने विपश्यना सत्र को लेकर केजरीवाल पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'वहां दो करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की गाड़ियां, सैकड़ों पुलिस कमांडो, दमकल कर्मी और एंबुलेंस खड़ी थीं। यह किस तरह की शांति की चाह है? व...