अयोध्या, नवम्बर 14 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईईटी संस्थान के शिक्षक डॉ. सुधीर प्रकाश ने छात्र-छात्राओं को जेंडर संवेदीकरण से संबंधित मुद्दों, पूर्वाग्रहों और रूढ़ियों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि लोगों को व्यवहार व सोच में बदलाव लाना होगा, ताकि लैंगिक समानता और सम्मान को बढ़ावा मिल सके। यह बातें डॉ. सुधीर ने संस्थान में मिशन शक्ति फेस-फाइव के तहत एक जेंडर सेंसटाइजेशन पर व्याख्यान में कही। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना तब तक पूरा नहीं होगा जब तक समाज में लैंगिक विषमताएं विद्यमान हैं। डॉ. बंदिता पांडेय ने बताया कि सभी जेंडर के लोगों को समान अवसर और सम्मान प्राप्त करने वाला समाज स्थापित होना चाहिए। संचालन डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान डॉ. अनू...