सहरसा, दिसम्बर 3 -- सहरसा, नगर संवाददाता । महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा 25 नवम्बर से चल रहे जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत विश्वनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में लैंगिक समानता, बाल सुरक्षा कानूनों, जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की समझ को बढ़ाना था।कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक, जिला हब फॉर एम्पॉवरमेंट ऑफ वीमेन, सहरसा द्वारा बालक एवं बालिकाओं को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।बच्चों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का महत्व, बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं कानून, जेंडर आधारित हिंसा और उसके प्रकार,लैंगिक भेदभाव के दुष्प्रभाव, पास्को एक्ट के तहत बच्चों के अधिकार, सुरक्षा के प्रावधान एवं दं...