लखनऊ, अक्टूबर 27 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत संदर्भित व्यापक लैंगिक शिक्षा पाठ्यक्रम शुरू किया है। इसमें शामिल सात मॉड्यूल स्वयं की समझ, स्वस्थ रिश्ते, सहमति, जेंडर और संस्कृति, यौवन और प्रजनन, लैंगिक एवं प्रजनन स्वास्थ्य, एलजीबीटीक्यू की पहचान और इच्छा व आनंद है। यह पाठ्यक्रम बच्चों को अपने शरीर, रिश्तों और जीवन से जुड़े फैसले समझदारी से लेने की क्षमता देगा है। स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन के संस्थापक और सीईओ डॉ. उर्वशी साहनी ने कहा कि यह पाठ्यक्रम सिर्फ जीव विज्ञान की कुछ कक्षाओं तक सीमित नहीं है। इसका उद्देश्य बच्चों को यह समझने में मदद करना है कि वे कौन हैं, क्या मूल्य रखते हैं और दूसरों के साथ उनका रिश्ता कैसा है? यह उन्हें सोचने, सवाल करने और समानता, सम्मान और संवेदन...