नवादा, अगस्त 28 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले के एकतारा में महिला एवं बाल विकास निगम अंतर्गत संचालित जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन, नवादा द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत समुदाय के लोगों के साथ सखी वार्ता का आयोजन किया गया। बैठक में महिला हेल्पलाइन नंबर -181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर -1098, साइबर क्राइम हेल्पलाइन -1930, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बाल-विवाह, दहेज प्रथा तथा लैंगिक भेदभाव पर चर्चा चली। बैठक की शुरुआत मयंक प्रियदर्शी, लैंगिक विशेषज्ञ, जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन के द्वारा की गई। उन्होंने लोगों को दहेज प्रथा पर जोर देते हुए कहा कि यह समाज के लिए अभिशाप है, इसे समाज से दूर भगाना है, क्योंकि यह समाज के लिए गंदी कुरीति है, जिसे हम सभी को मिलकर रोकना होगा। तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा और देश विकास की ओर अग्रसर हो...