बलिया, सितम्बर 8 -- बलिया। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत भिन्न भिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं को महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 की विस्तार से जानकारी दी गई। जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार पौस्त्यायन ने बताया कि 12 सितम्बर तक विशेष जागरूकता अभियान और ट्रेनिंग चलेगा। कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की महिला शिक्षिकाओं की सहभागिता रही, जिनमें बेसिक शिक्षा विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, कुंवर सिंह इंटर कॉलेज, कैंब्रिज स्कूल, बिहार विद्यापीठ सनबीम स्कूल ,राधा कृष्ण अकादमी के महिला शिक्षक प्रतिभागी के रूप में उपस्थित थी। इस मौके पर नंदनी तिवारी, अनीता सिन्हा, डॉ. पुष्पा मिश्रा, अनीता...