हजारीबाग, मई 16 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को बाल विवाह रोकथाम परियोजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। समाधान संस्था द्वारा आयोजित कार्यशाला में समाज में व्याप्त लैंगिक असमानता एवं बाल विवाह रोकथाम को लेकर चर्चा की गई। प्रशिक्षक नीतू कुमारी तथा रश्मिलता ने कहा कि समाज में लैंगिक असमानता के कारण समान रूप से अवसर नहीं मिल पाना समाज के सर्वांगीण विकास का अवरोध है। जिसके कई कुप्रभाव हो सकते हैं। इसके लिए पितृसत्तात्मक सामाजिक व्यवस्था, सांस्कृतिक रूढ़िवादी विचारधारा, शिक्षा की कमी और समान आर्थिक अवसर आदि जिम्मेवार हो सकते हैं। आधुनिक युग में इन विचारधाराओं को दूर करने की जरूरत है। महिलाएं आज किसी भी मामले में कमजोर नहीं हैं। सभी क्ष...