गंगापार, जुलाई 18 -- दो दिन पूर्व तेज हवा के साथ हुई बारिश से बिजली विभाग को काफी नुकसान पहुंचा है, मेजा डिवीजन के उपकेन्द्र बिजौरा, मेजारोड, शुक्लपुर, बरी, औता, शिवपुरा, लालतारा, लेड़ियारी, देवघाट, कोरांव के बैदवार, मेजा खास, नेवढ़िया सहित कुल 18 उपकेन्द्रों में 150 से लेकर दो सौ विद्युत पोल टूट गए हैं। जिससे विभिन्न उपकेन्द्रों से संचालित होने वाली लाइन अभी तक चालू नहीं हो सकी। मेजा डिवीजन के अधिशाषी अभियंता अभिनव गर्ग ने बताया कि बड़ी लाइन का काम कर्मचारियों ने कर लिया है, छोटी लाइन में काम चल रहा है, लेड़ियारी उपकेन्द्र को छोड़कर अन्य उपकेन्द्रों से की जाने वाली बिजली सप्लाई चालू कर दी गई है। बिजौरा उपकेन्द्र से संबधित पकरी सेवार के उपभोक्ताओं ने बताया कि परानीपुर सोंराव मार्ग पर गांव के सामने शीशम का पेड़ टूट जाने से लाइन बाधित हो गई थी, ज...