नई दिल्ली, जनवरी 7 -- भारतीय SUV मार्केट में एक बार फिर हलचल मचने वाली है। रेनो (Renault) अपनी आइकॉनिक SUV डस्टर (Duster) को नए अवतार में भारत लाने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने बड़ा खुलासा किया है कि नई जेनरेशन रेनो डस्टर (Renault Duster) ने 10 लाख किलोमीटर से ज्यादा की प्री-लॉन्च टेस्टिंग पूरी कर ली है। यह SUV सीधे तौर पर आने वाली टाटा सिएरा (Tata Sierra) और मौजूदा क्रेटा (Creta), सेल्टॉस (Seltos) जैसी पॉपुलर SUVs को चुनौती देगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- नए साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट, एक झटके में Rs.2 लाख सस्ती कर दी ये कार10 लाख KM की टेस्टिंग रेनो (Renault) के मुताबिक, नई डस्टर (Duster) को सिर्फ सड़क पर नहीं बल्कि दुनिया के सबसे कठिन हालातों में टेस्ट किया गया है। इसको 23 डिग्री से लेकर ...