कौशाम्बी, सितम्बर 28 -- पश्चिम बंगाल के आसनसोल से नौ छात्र-छात्राएं लेह लद्दाख स्थित कारगिल हिल तक साइकिल यात्रा पर निकले हैं। यह दल स्वस्थ जीवन और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश देने के लिए 2700 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। एक सप्ताह पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शुरू हुई यह यात्रा शनिवार को कौशाम्बी के कोखराज हाईवे पर पहुंची। नेशनल हाईवे पर रुककर छात्रों ने लोगों को स्वच्छ पर्यावरण और साइकिल चलाने के फायदों के बारे में जागरूक किया। टीम लीडर प्रशांत हेमरम ने बताया कि उनकी टीम एक सपोर्ट वाहन के साथ यात्रा कर रही है जो रात में सहयोग करता है। वह लोगों को स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन के लिए साइकिल चलाने की आवश्यकता बता रहे हैं। प्रशांत ने बताया कि उनका लक्ष्य पश्चिम बंगाल से लेह लद्दाख के कारगिल हिल तक पहुंचना है। वहां वह कारगिल युद्ध में शहीद हु...