नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में हिंसा भड़कने के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मामले को सुलझाने के लिए नई दिल्ली ने लेह में एक विशेष दूत भेजा है। वहीं, लेह और कारगिल जिलों से तीन-तीन प्रतिनिधियों वाले 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार शाम को दिल्ली के लिए रवाना हुआ, ताकि केंद्र सरकार के साथ बातचीत की जा सके। लेह एपेक्स बॉडी (LAB) के अध्यक्ष थुप्स्तान छेवांग ने संकेत दिया कि वे आगे का रास्ता निकालने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'केंद्र का एक अधिकारी आया है। हमें जो संकेत मिल रहा है, वह यह है कि वे तुरंत बातचीत शुरू करने के लिए तैयार हैं।' छेवांग ने बताया कि 6 अक्टूबर को होने वाली बातचीत पहले से ही तय थी, लेकिन बुधवार की हिंसा के चलते बाधाएं खड़ी हुई हैं। उन्होंने आगे कहा, 'हमें अधिकारियों से जो संकेत मिला है, वह ...