नई दिल्ली, जुलाई 7 -- हिंदू धर्म में सावन के महीने में हरे रंग के कपड़े पहनने का बेहद खास महत्व माना है। हरा रंग प्रकृति, हरियाली, सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है, जिन्हें हरा रंग अति प्रिय है। यही वजह है कि इस महीने महिलाएं हरे रंग के कपड़े पहनकर हरे रंग का ही श्रृंगार करना पसंद करती हैं। अगर आप इस सावन पहनने के लिए हरे रंग की साड़ी के कुछ एवरग्रीन डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस खबर से फैशन टिप्स ले सकती हैं।हरे रंग की बनारसी साड़ी बनारसी साड़ियां अपने खूबसूरत जरी वर्क और फ्लोरल मोटिफ्स के लिए महिलाओं के बीच काफी फेमस रहती हैं। सावन के महीने में हरे रंग की बनारसी साड़ियां, खासतौर पर बोतल ग्रीन या पन्ना ग्रीन शादी, उत्सव या पूजा के लिए कैरी करने के लिए परफेक्ट ऑप्...