महाराजगंज, अप्रैल 14 -- बृजमनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लेहड़ा मंदिर परिसर में चार बेटियों के साथ मन्नत की कड़ाही चढ़ाने गोरखपुर से आई महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। लाठी-डंडा व लोहे की रॉड से वार से महिला व उसकी चारों बेटियां घायल हो गई। इलाज के लिए पांचों को बृजमनगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया। पहले लोकल पुलिस प्रकरण में कार्रवाई के नाम पर आनाकानी कर रही थी, लेकिन मामला सुर्खियों में आने के बाद घायल गोरखपुर की महिला की तहरीर पर एक महिला व उसके पति, पुत्र व बेटी के खिलाफ बृजमनगंज पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। धर्मेन्द्र नाम के आरोपित को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। गोरखपुर के इस्माइलपुर की रहने वाली उषा देवी पत्नी अमरनाथ शनिवार की शाम को अपनी चार बेटियों के साथ लेहड़ा मंदिर में दर्शन करने आई। रविवार की सुबह कड़ाही चढ़ाने के लिए मं...