पलामू, जनवरी 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 जनवरी से 24 जनवरी तक प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसी क्रम में पलामू जिला के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 जनवरी को प्रखंड स्वास्थ्य मेला का सफल आयोजन किया। प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला के आयोजन करने के लिए लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को झारखंड में तीसरा सबसे सफल आयोजन का स्थान प्राप्त हुआ है। झारखंड में तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के एक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक ने सीएचसी लेस्लीगंज को पुरस्कृत किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ राजीव रंजन, बीपीएम राजकुमार, शाकिर एवं डाटा प्रबंधक निलेश कुमार पांडेय मौज...