पलामू, अगस्त 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने पलामू में यूरिया खाद की कालाबाजारी के खिलाफ बुधवार को लेस्लीगंज और पाटन में खाद दुकानों में छापेमारी कर 61 बोरी यूरिया को जब्त कर किसानो के बीच निर्धारित मूल्य पर वितरण करा दिया। इस दौरान दो दुकानों को सील कर दिया है। हिन्दुस्तान अखबार ने खाद की किल्लत व महंगे दामों पर बिक रहे खाद को प्रमुखता से 29 जुलाई के अंक में पलामू में 150 रुपए प्रति बोरी तक महंगी बिक रही खाद और 18 अगस्त को यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान परेशान शीर्षक से यूरिया कि किल्लत, किसानों कि परेशानी और खाद की कालाबाजारी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। पलामू जिला कृषि विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए बुधवार को लेस्लीगंज और पाटन के कोई खाद बीज दुकानों में कालाबाजारी के खिलाफ छापेमारी कर लेस्लीगंज...