पलामू, मार्च 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के महावीर मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद तीनों को गंभीर हालात में मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में लाया गया जहां प्रारंभिक जांच में ही ऑन ड्यूटी डाक्टर ने लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के दारुडीह गांव निवासी कुंदन कुमार राम और अंदीप कुमार को मृत पाया। अमन कुमार की हालात गंभीर पाते हुए तत्काल इलाज शुरू किया गया। लेस्लीगंज के थाना प्रभारी राजू गुप्ता ने बताया कि तीनों युवक रिश्ते में चचेरे भाई हैं। सभी एक बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार के घर जा रहे थे। मेदिनीनगर-पांकी स्टेट हाइवे पर महावीर मोड़ के समीप पहुंचने पर बाइक अनियंत्रित होकर एक घर की दीवार से टकरा गई। इस दुर्घटना म...