पलामू, मई 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। लेस्लीगंज थाना के चौखड़ा निवासी अंशु कुमारी को उसके पति कमलेश ठाकुर सहित ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए मारपीटकर घर के बाहर गंभीर स्थिति में फेंक दिया। महिला का इलाज मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में चल रहा है। लेस्लीगंज के थाना प्रभारी राजू गुप्ता ने बताया कि एक दिन पहले ही ससुराल और मायके पक्ष के लोग जुटे थे। बाद में महिला के साथ मारपीट हुई है। पीड़िता का इलाज के बाद आगे की स्थिति के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। घायल महिला के मायके वालों का आरोप हैं कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग करता रहा है। गाड़ी सहित अन्य सामानों की मांग समय समय पर लगातार की जाती रही है। बहुत बार मामले को सुलझाया गया है, मगर बीती रात को पति समेत ससुराल के लोगों ने मारपीट कर घर से बाहर फेंक दिया है। परिजनों के अनुसार 2018 ...