पलामू, अप्रैल 19 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। गर्मी का मौसम शुरू होते ही पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबर प्रखंड मुख्यालय कस्बा लेस्लीगंज और आसपास के 32 गांव में जल-संकट गहराने लगा है। 25 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से निमित लेस्लीगंज बहु-ग्राम जलापूर्ति योजना भी सबके घरों में पाइप लाइन से जलापूर्ति सुनिश्चित नहीं कर पा रहा है। इस योजना के तहत 6600 के घरों में कनेक्शन दिया गया है परंतु 5000 लोगों के घरों तक ही पानी पहुंच पा रहा है परंतु पर्याप्त पानी 1000 परिवारों को ही मिल पा रहा है। उपभोक्ताओं का दर्द है कि उन्हे जलकर देने के बावजूद पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है दूसरी तरफ बहु-ग्राम जलापूर्ति समिति के सदस्यों का कहना है कि करीब 3000 कनेक्शनधारियों ने मानक व्यास से बड़ा नोजल लगाकर मोटरपंप से पानी खींच ले रहे हैं। इसके कारण जलसंक...