पलामू, मई 9 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। देश में उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर पलामू पुलिस लगातार विद्यार्थियों को सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूक कर रही है। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के निर्देशन में गुरुवार को समाजिक सरोकार को प्राथमिकता देते हुए लेस्लीगंज थाना परिसर में स्कूली विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हे सामाजिक दायित्व निर्वहन में आगे रहने, राष्ट्र का जिम्मेवार नागरिक बनने, अपनी अथवा समाज की समस्याओं के बारे में पुलिस को जानकारी देने के लिए प्रेरित किया गया। लेस्लीगंज के थाना प्रभारी राजू कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में आरके प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। छात्र-छात्राओं को एनडीपीएस अधिनियम, नशे के घातक प्रभाव, गुड टच-बैड टच जैसे संवेदनशील विषयो...