पलामू, अगस्त 10 -- नीलांबर-पीतांबरपुर, प्रतिनिधि। लेस्लीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजीव रंजन ने किया। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ अरुण चंद्र मोहंता, बीडीएम निलेश कुमार पांडेय, प्रखंड एकाउंट मैनेजर श्रवण कुमार, एमडीएस विजय कुमार पांडेय आदि मौके पर विशेष रूप से उपस्थित थे। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डॉ अरुण चंद्र मोहंता ने कहा कि यह कार्यक्रम 10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा। इसके तहत रविवार को बूथ स्तर पर दवा खिलाई गई। 11 अगस्त से सहिया की टीम घर-घर जाकर दो साल से ऊपर सभी स्वस्थ व्यक्तियों को दवा खिलाएगी। डॉ राजीव रंजन ने आम लोगों से दवा को निश्चित रूप से खाने की अपील की है ताकि फाइलेरिया की समस्या ...