गोरखपुर, नवम्बर 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने निजीकरण को लेकर मंगलवार को 349वें दिन प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान रिस्ट्रक्चरिंग के नाम पर लखनऊ के लेसा में 5600 पद समाप्त किए जाने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही सीएम योगी से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की गई। प्रदर्शन के बाद लालकिला के पास हुए विस्फोट में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पुष्पेन्द्र सिंह, जीवेश नन्दन, जितेन्द्र कुमार गुप्त, सीबी उपाध्याय, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, इस्माइल खान, संदीप श्रीवास्तव, करुणेश त्रिपाठी, राजकुमार सागर, विजय बहादुर सिंह एवं राकेश चौरसिया आदि उपस्थति रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...