लखनऊ, जुलाई 15 -- लेसा के सभी डिवीजन में 17,18,19 जुलाई को बिल संशोधन के लिए विद्युत शिविर लगेगा। चिनहट, गोमतीनगर, मुंशीपुलिया, इंदिरानगर, महानगर, रहीमनगर, डालीगंज, सीतापुर रोड, विश्वविद्यालय, बीकेटी, राजभवन, अमीनाबाद, हुसैनगंज, रेजीडेंसी, चौक, ठाकुरगंज, ऐशबाग, अपट्रॉन, राजाजीपुरम, आलमबाग, कानपुर रोड, वृंदावन, नादरगंज, दुबग्गा, मलिहाबाद और मोहनलालगंज में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक शिविर लगेगा। मध्यांचल विद्युत निगम की एमडी रिया केजरीवाल ने बताया कि गलत बिल में सुधार, नये कनेक्शन के आवेदन, विद्युत भार वृद्धि, खराब मीटर, विधा परिवर्तन संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैम्प में प्राप्त शिकायतों के सापेक्ष बिल संशोधन एवं अन्य पर कार्यवाही हर हाल में एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित किया जायेगा। प्रत्येक शिकाय...