लखनऊ, अगस्त 5 -- लेसा ने दो वर्ष से लापता एक कर्मचारी को मंगलवार को निलंबित कर दिया। निलंबित कर्मचारी चौक परीक्षण खंड में तैनात था। विभाग ने निलंबित कर्मचारी को सहायक अभियंता (मीटर) रेजीडेंसी विद्युत नगरीय परीक्षण खंड चौक संबंद्ध किया गया है। अधिशासी अभियंता (परीक्षण खंड-चौक) दिनेश चंद्र जयंत ने बताया कि श्रमिक अरुण कुमार बिना सूचना दिए अपने कार्यस्थल से 11 मई 2023 से अनुपस्थित थे। विभाग द्वारा कई बार श्रमिक के घर नोटिस भेजा गया। इसके बावजूद ड्यूटी ज्वाइन नहीं की। नतीजतन सहायक अभियंता (मीटर) ठाकुरगंज विद्युत नगरीय परीक्षण खंड चौक ने कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की। इसके बाद मंगलवार को आरोपी कर्मचारी को निलंबित किया गया। इस दौरान सहायक अभियंता (मीटर) रेजीडेंसी विद्युत नगरीय परीक्षण खंड संबंद्ध किया गया है। निलंबित ...