लखनऊ, जुलाई 31 -- लेसा के जूनियर इंजीनियर पर बदायूं निवासी महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी से की गई लिखित शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि बदायूं में तैनाती के दौरान जेई ने धोखे से उसके साथ मंदिर में विवाह करके छह साल तक शोषण किया। लखनऊ तबादला होने के बाद उसने दूसरी शादी कर ली और अब धमका रहा है। वहीं जूनियर इंजीनियर ने आरोपों को फर्जी बताया। बदायूं के सिविल लाइंस क्षेत्र की महिला ने एमडी को बताया कि उसके पति का 2019 में देहांत हो गया था। आरोप है कि लेसा के चौक डिवीजन में तैनात जेई बदायूं स्थित उसके घर में किराएदार था। साल 2019 से आरोपित जेई खुद को गैर शादीशुदा बताते हुए पीड़िता के साथ लिव इन में रहने लगा। पीड़िता का कहना है कि आरोपित शादी करने की बात कहते हुए महीनों शारीरिक शोषण करता रहा। साल 2...