लखनऊ, नवम्बर 13 -- राजेंद्र नगर के बिरहाना इलाके में लेसा और जलकल विभाग के अधिकारियों की खींचतान के कारण गुरुवार को करीब 24 घंटे तक बिजली सप्लाई ठप रही। देर रात अंडरग्राउंड केबल फाल्ट ठीक करने के दौरान पानी की पाइप लाइन टूटने से पूरा इलाका अंधेरे और पानी के गंभीर संकट से जूझता रहा। गुरुवार रात करीब 12:30 बजे बिरहाना में अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट आ गया, जिससे बड़े क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। आधी रात बिजली गुल होने से परेशान लोगों ने उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों तक फोन किया, जिसके बाद लेसा कर्मचारियों ने रात तीन बजे फाल्ट ढूंढने के बाद जेसीबी से सड़क खोदना शुरू किया। सुबह करीब चार बजे इसी खुदाई के दौरान पानी की मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे गड्ढे में पानी भर गया और मरम्मत का काम रुक गया। घबराएं कर्मचारियों ने एसडीओ अजय कुमार को फ...