लखनऊ, अप्रैल 21 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मियों में बेहतर बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी रिया केजरीवाल ने सोमवार को अहिबरनपुर स्थित लेसा स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लखनऊ में बिजली व्यवस्था सुचारू बनाये रखने से संबंधित बिजली उपकरण आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध रहें। जिससे बिजली सप्लाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो सके। उन्होंने डिस्ट्रीब्यूशन और स्टोर के अधिकारियों के बीच संवाद बनाये रखने का निर्देश दिया। वहीं स्टोर रूम को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए है। इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता (स्टोर), अधिशासी अभियन्ता (स्टोर) सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...